Left Handers Day 2021: जानिए उत्सव के पीछे का इतिहास और लेफ्टी के कुछ रोचक तथ्य
ABP News
International Left handers Day 2021: बाएं हाथ वाले लोगों की खासियत और अंतर का जश्न मनाने के लिए 13 अगस्त को दिवस मनाया जाता है. लेफ्टी के बारे में कुछ रोचक तथ्य और दिवस का इतिहास समझिए.
International Lefthanders Day 2021: आज का दिन बाएं हाथ वाले लोगों की परेशानियों के बारे में जागरुकता फैलाता है जो दाहिने हाथ केंद्रित दुनिया में रहनेवालों के साथ अनुभव करते हैं. ये दाहिने हाथ से काम करनेवालों को उसे खुद से अनुभव करने का मौका देता है. दुनिया में सेलिब्रिटीज, मशहूर हस्तियां, नेता समेत कई लोग बाएं हाथ के हैं. विभिन्न लोग दोनों हाथों का इस्तेमाल करने में समान रूप से सुविधाजनक हैं. अंतरराष्ट्रीय हैंडर्स दिवस लेफ्टी की विशिष्टता को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. लेफ्टी के बारे में कुछ रोचक तथ्यअभी तक सटीक कारण सामने नहीं आया है कि क्यों कुछ लोग बाएं हाथ वाले होते हैं, लेकिन कहा जाता है कि दुनिया भर में करीब 13 फीसद आबादी लेफ्टी है और माना जाता है कि ये जेनेटिक है और निश्चित रूप से परिवारों में चलता है. हाल ही में कुछ शोधकर्ताओं ने एक जीन की पहचान की है और उनका मानना है कि 'ये बाएं हाथ का बच्चा पैदा करना संभव बनाता है'. इसलिए, अगर किसी शख्स में जीन मौजूद है तो उसके एक या अधिक बच्चे बाएं हाथ वाले हो सकते हैं, जबकि इसके बिना सिर्फ दाएं हाथ वाले होंगे.More Related News