Laxmi Stuti: शुक्रवार को लक्ष्मी स्तुति से प्रसन्न होती हैं धन की देवी, धन से जुड़ी परेशानियां होती हैं दूर
ABP News
Laxmi Stuti,Mahalaxmi Stuti: कार्तिक मास में लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष महत्व है. 22 अक्टूबर को शु्क्रवार का दिन है. इस दिन लक्ष्मी स्तुति से मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
Laxmi Stuti in Hindi: लक्ष्मी जी की कृपा सभी कष्टों को दूर करने वाली मानी गई है. 21 अक्टूबर 2021 से कार्तिक मास आरंभ हो चुका है. इस मास में लक्ष्मी जी की पूजा विशेष फल प्रदान करने वाली मानी गई है. धनतेरस और दिवाली का पर्व भी कार्तिक मास में ही मनाया जाता है. 22 अक्टूबर 2021 को शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी स्तुति का पाठ करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि तथा वैभव प्राप्त होता है.
लक्ष्मी स्तुति (Laxmi Stuti/Mahalaxmi Stuti)आदि लक्ष्मि नमस्तेऽस्तु परब्रह्म स्वरूपिणि।यशो देहि धनं देहि सर्व कामांश्च देहि मे।सन्तान लक्ष्मि नमस्तेऽस्तु पुत्र-पौत्र प्रदायिनि।पुत्रां देहि धनं देहि सर्व कामांश्च देहि मे।विद्या लक्ष्मि नमस्तेऽस्तु ब्रह्म विद्या स्वरूपिणि।विद्यां देहि कलां देहि सर्व कामांश्च देहि मे।धन लक्ष्मि नमस्तेऽस्तु सर्व दारिद्र्य नाशिनि।धनं देहि श्रियं देहि सर्व कामांश्च देहि मे।