
Lakhimpur Kheri News Live: शांति भंग करने के आरोप में प्रियंका गांधी गिरफ्तार
ABP News
Lakhimpur Kheri News Live Updates: शांति भंग करने के आरोप में प्रियंका गांधी गिरफ्तार हो गई हैं. प्रियंका ने पीएम से पूछा अभी तक मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं, मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं.
Lakhimpur Kheri Violence News Live Updates: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना में सियासत गरमाती जा रही है. इस सियासी घमासान की वजह है एक वायरल वीडियो. विपक्षी नेताओं का दावा है कि ये वीडियो लखीमपुर खीरी की घटना का है. पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने वीडियो जारी कर किसानों को गाड़ी से कुचलने का दावा किया था. अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करके बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. सवाल ये है कि आखिरकार इस वीडियो की सच्चाई क्या है.
वहीं शांति भंग करने के आरोप में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और यूपी कांग्रेस के मुखिया अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रियंका गांधी गिरफ्तार हो गई हैं. सीतापुर जिला के हरगांव थाने के एसएचओ ने इसकी जानकारी दी है.
