
KRK और Mika Singh के बीच छिड़ा है म्यूजिकल घमासान, सुअर सॉन्ग के बाद चैनल हुआ ब्लॉक
Zee News
KRK के गाने पर हुई कार्रवाई के बाद सेल्फ क्लेम क्रिटिक ने ट्वीट करके इस बारे में आपत्ति जताई और पूछा कि आखिर मीका सिंह (Mika Singh) के गाने पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
नई दिल्ली: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) द्वारा बनाए गए 'कुत्ता सॉन्ग' के बाद कमाल राशिद खान (KRK) ने भी उनके खिलाफ 'सुअर सॉन्ग' बना डाला. हालांकि जहां मीका सिंह (Mika Singh) के गाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं जब KRK ने गाना बनाया तो उनके वीडियो को हटाने के बाद यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किए जाने का नोटिस उनको गूगल द्वारा थमा दिया गया है. मीका पर कार्रवाई क्यों नहीं? KRK के गाने पर हुई कार्रवाई के बाद सेल्फ क्लेम क्रिटिक ने ट्वीट करके इस बारे में आपत्ति जताई और पूछा कि आखिर मीका सिंह (Mika Singh) के गाने पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई. बता दें कि KRK ने सोमवार को अपना गाना रिलीज किया था जबकि मीका सिंह (Mika Singh) ने 11 जून को अपना गाना रिलीज किया था. मीका का गाना रिलीज होने के बाद कमाल ने उनके खिलाफ सुअर सॉन्ग रिलीज करने की बात कही थी.More Related News
