
Kriti Sanon ने 'Mimi' के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, करने पड़े थे इतने मुश्किल काम!
Zee News
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने आगामी फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया है. उनका वजन काफी मुश्किल से बढ़ता है इसलिए उन्हें इस रोल के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का कहना है कि उन्होंने आगामी फिल्म 'मिमी' (Mimi) में गर्भावस्था के विभिन्न चरणों को चित्रित करते हुए एक यथार्थवादी दृष्टिकोण चुना. इसलिए उन्होंने जब ज्यादा वजन वाले सीन के लिए बॉडी सूट न पहनकर खुद वजन बढ़ाने का फैसला किया तो उन्हें यह फैसला काफी महंगा पड़ा. क्योंकि कृति की मानें तो उनका वजन जल्दी बढ़ता नहीं. तो आइए जानते हैं कि कैसे कृति ने इस चैलेंज को पूरा किया. कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बताया कि अच्छे मेटाबोल्जिम के कारण मैं हमेशा जो कुछ भी चाहती हूं उसे खाने सकती हूं. इसी कारण मेरे लिए किलो में वजन बढ़ाना आसान नहीं था. वजन बढाने के लिए मुझे नाश्ता, खाने , मिठाई, आदि ज्यादा से ज्यादा खाना पड़ा.More Related News
