
Koo App पर कबड्डी ने पकड़ी रफ्तार, प्रो कबड्डी लीग से पहले देश भर की टीमें जुड़ रहीं
ABP News
Koo App, Pro Kabaddi League: देसी भाषाओं में अभिव्यक्ति के लिए एक सोशल मीडिया मंच के रूप में Koo App वर्तमान में नौ भाषाओं में अपनी शानदार सुविधाएं प्रदान करता है.
Koo App, Pro Kabaddi League: कहा जाता है कि कबड्डी की शुरुआत 4,000 साल पहले तमिलनाडु में हुई थी. 1990 में यह खेल बीजिंग एशियाई खेलों का हिस्सा बन गया. प्रो कबड्डी लीग 2021 का आयोजन आगामी 22 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहा है और यह खेल मेड-इन-इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर काफी रफ्तार पकड़ रहा है.
पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, यू मुंबा, पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटन्स, यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स जैसी भारत भर की लोकप्रिय कबड्डी टीमें देसी भारतीय भाषाओं में प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में शामिल हो गई हैं. प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में भाग लेने वाली टीमें खेल के रोमांचक एक्शन को इस मंच पर सामने लाएंगी और यूजर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करेंगी.
