KL Rahul को हुई उपकप्तान बनाए जाने की मांग, लेकिन आसान नहीं है रास्ता
ABP News
विराट कोहली के टी20 से कप्तानी छोड़ने का एलान करने के बाद रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय माना जा रहा है. उपकप्तान की राह हालांकि बेहद मुश्किल होने वाली है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कैप्टेंसी छोड़ने का एलान किया है. विराट कोहली के बाद दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का नया कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है. उपकप्तान के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल के नाम का सुझाव दिया है. राहुल के लिए राह उपकप्तान बनने की राह आसान नहीं है.
सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को लोकेश राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना चाहिए. गावस्कर चाहते हैं कि बीसीसीआई फिलहाल राहुल को भारत का उपकप्तान बनाएं. गावस्कर ने कहा, ''यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई आगे देख रहा है. आगे के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है.''
