
Kite Lover : अगर शौक रखते हैं पेंच लड़ाने का तो तैयार हो जाइए, बाजार में आ चुकी हैं रंग-बिरंगी पतंगें
NDTV India
Kite Lover : ये जरूरी तो नहीं की पतंग केवल मकर संक्रांति पर ही उड़ाई जाएं. अगर आसमान साफ है यानि बारिश नहीं है तो रंग बिरंगी स्टाइलिश पतंगे आपकी बोरियत दूर करने में आपकी मदद करेंगी.
Kite Lover : कोविड महामारी की दस्तक के बाद जिंदगी जीने का तरीका पूरी तरह बदल गया है. अब छोटे बच्चों और बुजुर्गों का ज्यादातर वक्त घर की चारदीवारी के अंदर बीतता है, टीवी देखना और म्यूजिक सुनना अब मोनोटोनस हो गया है ऐसे में अगर आप घर पर बोर हो रहे हैं तो रंग बिरंगी पतंगे आपकी दोस्त बन सकती हैं. वैसे तो पतंग उड़ाने का रिवाज मकर संक्रांति पर ज्यादा देखा जाता है. हर घर की छत पर रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती और कटती दिखाई देती हैं लेकिन ये जरूरी तो नहीं की पतंग केवल मकर संक्रांति पर ही उड़ाई जाएं. अगर आसमान साफ है यानि बारिश नहीं है तो रंग बिरंगी स्टाइलिश पतंगे आपकी बोरियत दूर करने में आपकी मदद करेंगी. राजधानी दिल्ली का बाजार हो या फिर देश के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का, देशभर में स्टाइलिश पतंगों का बाजार सजा हुआ है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बाजार में आ रही स्टाइलिश पतंगों के बारे में.More Related News
