
Kitchen Tips: संडे के दिन बच्चों के लिए बनाएं चिल्ली गोभी, जानें आसान रेसिपी
ABP News
Chilli Gobi Recipe: अगर आप भी संडे के दिन बच्चों के लिए कुछ हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी बनाना चाहते हैं तो चिली गोभी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह एक बेहद टेस्टी इंडियन (Tasty Indian Recipe) रेसिपी.
Kitchen Hacks Chilli Gobi Recipe: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में मार्केट गोभी से भर जाता है. ऐसे में लोग गोभी खाना बंद कर देते है. कई बार बच्चों को हरी सब्जियां (Green Vegetables) खिलाना बहुत मुश्किल साबित होता है. अगर आप भी संडे के दिन बच्चों के लिए कुछ हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी बनाना चाहते हैं तो चिली गोभी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह एक बेहद टेस्टी इंडियन (Tasty Indian Recipe) रेसिपी. इसे आप लंच या डिनर में भी खा सकते हैं. घर पर अगर मेहमान आए हैं तो आप उन्हें भी सर्व कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं चिल्ली गोभी (Chilli Gobi Recipe) की बेहद आसान रेसिपी-
चिल्ली गोभी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
