
Kitchen Hacks: Kadhi खाने के शौकीन लोग ट्राई करें Gujarati Kadhi, जानें इसे बनाने की विधि
ABP News
Kitchen Hacks: कढ़ी ज्यादातर लोगों की फेवरेट होती है.वहीं कढ़ी बनाने के कई तरीके होते है, लेकिन क्या आपने कभी गुजराती कढ़ी खाई है. चलिए जानते है गुजराती कढ़ी बनाने की विधि.
Gujarati Kadhi Recipe: अगर आप भी चटपटे और तीखे गुजराती खाने के शौकीन हैं तो आज हम यहां आपको कुछ खास रेसिपी बताने जा रहे हैं. वहीं कढ़ी ज्यादातर लोगों की फेवरेट होती है. वहीं कढ़ी बनाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन कढ़ी में लगने वाला तड़का कढ़ी का स्वाद और बढ़ा देता है. आपने अभी तक पंजाबी कढ़ी खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी गुजराती कढ़ी खाई है.गुजराती कढ़ी बेसन कढ़ी से थोड़ी पतली होती है. वहीं ये कढ़ी सिंपल और जल्दी बन जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं गुजराती कढ़ी बनाने की विधि.
गुजराती कढ़ी बनाने की सामग्री
More Related News
