
Kisan Mahapanchayat Live Updates: लखनऊ में थोड़ी देर में शुरू होगी किसान महापंचायत आज, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
ABP News
Kisan Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थोड़ी देर में किसान महापंचायत बैठक शुरू होगी. इस बैटक में राकेश टिकैत समेत कई नेता शामिल होंगे.
Kisan Mahapanchayat: किसानों के मुद्दों को लेकर लखनऊ में आज किसान महापंचायत होगी. यह महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस महापंचायत में राकेश टिकैत, दर्शनपाल, बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता मौजूद रहेंगे. यह महापंचायत लखनऊ के इकोगार्डंन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की गई है, जो सुबह 10 बजे शुरु होगी.
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में आने के लिए किसानों से अपील की है. उन्होंने 'चलो लखनऊ-चलो लखनऊ' नारे के साथ रविवार को अपने हैंडल से ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली और बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है. कृषि एवं किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा.''
