)
Kisan Andolan: किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू, जानें किन रास्तों से आ-जा सकते हैं नोएडा और दिल्ली?
Zee News
Tractor March Traffic Advisory: नोएडा पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले एडवाइजरी जारी की है. असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.
नई दिल्ली: Tractor March Traffic Advisory: संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यानी 26 फरवरी, 2024 को ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान किया था. किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. इसकी अगुवाई भारतीय किसान यूनियन (BKU) कर रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना है. राकेश टिकैत यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टरों के साथ नोएडा से दिल्ली की ओर आएंगे. यातायात एडवाइजरी यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001
— ACP Traffic Noida (@ACPTrafficNoida)
More Related News
