
Kim Jong Un की हालत अब हो गई ऐसी, सूखकर कांटा हुआ तानाशाह
Zee News
नॉर्थ कोरिया (North Korea) में अब हर कोई किम की सेहत को लेकर चिंतित है. यहां तक कि लोग काफी दुखी भी हैं और टीवी पर रो रहे हैं. कोरिया के चैनल (KCTV) ने एक इंटरव्यू के हवाले से दिखाया कि किम का वजन कम होने के बाद देश की जनता काफी परेशान है.
प्योंगयांग: नॉर्थ कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग-उन (Kim Jong-un) एक दम पतले हो गए हैं जिसकी वजह से वह बीमार नजर आते हैं. पहले काफी मोटे-ताजी दिखने वाले किम की सेहत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनका वजन लगातार क्यों घटता जा रहा हैं. हाल ही में सामने आए एक फोटो से देखकर लगता है कि किम किसी बीमारी का शिकार हैं. DPRK state media gave a rare official admission of Kim Jong Un's recent weight loss on Friday. ‘एनके न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कोरिया के शासक किम ने काफी वजन कम किया है. किम की नवंबर-दिसंबर, 2020 की तस्वीर को जून, 2021 से तुलना करने पर यह साफ नजर आता है कि तानाशाह का वजन घटा है. इतना ही नहीं हाल की तस्वीरों में तो किम की हालत और पतली नजर आ रही है. "Seeing our respected comrade General Secretary become emaciated like that, all the people became so heartbroken," a Pyongyang man told KCTV in an interview.
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.





