
Kia Carens 2022: सामने आया Kia Carens का पहला लुक, जानें क्या है खास और कब हो रही है लॉन्च?
ABP News
Kia Carens Price in India: कंपनी ने आज किआ कैरेंस का स्कैच जारी कर दिया है यानी कंपनी ने नए मॉडल के लुक की पहली फोटो सबसे सामने आ गई है. कंपनी 16 दिसंबर को अपने इस मॉडल को पेश करेगी.
Kia Carens Price: किआ कैरेंस (Kia Carens) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने आज किआ कैरेंस का स्कैच जारी कर दिया है यानी कंपनी ने नए मॉडल के लुक की पहली फोटो सबसे सामने आ गई है. कंपनी 16 दिसंबर को अपने इस मॉडल को पेश करेगी. बता दें किआ के इस मॉडल का टाइगर फेस डिजाइन है. इसका बाहरी हिस्सा हाईटेक स्टाइलिंग को दिखाता है.
कंपनी पहले 3 कार कर चुकी है लॉन्चकिआ इंडिया ने मंगलवार को अधिकारिक टीजर जारी कर दिया है, जिसमें कार की पहली झलक दिखाई गई है. इंडियन मार्केट में इससे पहले कंपनी किआ सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट लॉन्च कर चुकी है. कंपनी अब भारत में अपना चौथा मॉडल लेकर आ रही है. इसको भारत में साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है.
