
Khatron Ke Khiladi 11: फ्राइंग पैन से फिर हुई Vishal Aditya Singh की पिटाई, गुस्से से तमतमाईं Madhurima tuli
Zee News
Khatron Ke Khiladi 11: 'खतरों के खिलाड़ी 11' में 'बिग बॉस 13' में हुई एक घटना को दोहराया गया. इस वजह से एक्ट्रेग मधुरिमा तुली नाराज हो गई हैं. अब उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
नई दिल्ली: स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शानदार शुरुआत हो गई है. शो की शुरुआत के साथ ही मेकर्स ने एक विवाद खड़ा कर दिया है. ये विवाद हुआ है शो में दिखाए गए एक सीन की वजह से, जहां महक चहल (Mahekk Chahal), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) को फ्राइंग पैन से मारती नजर आ रही हैं. दरअसल, ये घटना दो साल पुरानी है और उसे ही रीक्रियेट किया गया था. 'बिग बॉस 13' में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के बीच एक जोरदार झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मधुरिमा तुली ने विशाल को फ्राइंग पैन से पीटा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सलमान खान ने भी मधुरिमा को खूब फटकार लगाई थी. यहां तक कि उन्हें शो से बाहर भी कर दिया गया था. अब उसी सीन को महक चहल (Mahekk Chahal) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में रीक्रियेट किया.More Related News
