
KBC13: सही जवाब जानने के बावजूद करोड़पति बनने से रह गईं Savita Bhati, जानिए क्यों?
ABP News
केबीसी में हॉटसीट पर बैठी सविता भाटी बुधवार को 1 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन दुखद बात ये रही कि एक करोड़ का जवाब आने के बावजूद वो करोड़पति बनने से चूक गईं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत में जोधपुर के रेलवे अस्पताल की सुपरिटेडेंट नर्स सविता भाटी (Savita Bhati) रोलओवर कंटेस्टेट के तौर पर हॉटसीट पर बैठी. सविता खेल में समझदारी के साथ आगे बढ़ते हुए एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन अफसोस की बात की एक करोड़ के सवाल का सही जवाब पता होने के बावजूद वो करोड़पति बनने से रह गईं.
सविता भाटी खेल के पहले दिन 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुकी थीं जिसके बाद अगले दिन उन्होंने आगे का खेल बढाया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बात करते हुए सविता ने बताया कि किस तरह से पेशेंट की सेवा करते हुए उन्हें मरीजों से लगाव हो जाता है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी अपने पिताजी की नर्स से जुड़ा एक किस्सा बताया और नर्सों की निस्वार्थ सेवा भावना की तारीफ की. शो की शुरुआत करते हुए अमिताभ ने सविता के सामने 25 लाख रुपए का सवाल रखा, जिसे उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन के इस्तेमाल से पार कर लिया, इसके बाद वो 50 लाख रुपए का भी सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गईं.
