
KBC 13: Riteish Deshmukh ने कहा, Genelia D'Souza की मेमोरी तेज है, सुनिए Big B ने ऐसा क्या कहा कि हंस-हंस कर लोटपोट हुए लोग
ABP News
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) से पूछा, ‘आप लोग तैयारी करके आए हैं?
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के अपकमिंग एपिसोड में इस बार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं. हाल ही में इस रियलिटी गेम शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक मज़ेदार वाकया देखने को मिला है. असल में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रितेश और जेनेलिया से पूछा, ‘ये बताइए आप लोग किस तरह की तैयारी करके आए हैं ?’ इस सवाल के जवाब में जेनेलिया ने कहा, ‘मतलब आपका शो देखते हैं अमित जी तो आई होप कि मेरा जीके थोड़ा बहुत ठीक है’.
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
