
KBC 13: Deepika Padukone ने की Ranveer Singh की ये शिकायत, सुनकर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन
ABP News
KBC 13: शुक्रवार को दीपिका पादुकोण और फराह खान केबीसी-13 के सेट पर पहुंचीं. इस दौरान दीपिका ने रणवीर के बारे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मजेदार किस्सा सुनाया और उनकी शिकायत भी की.
KBC 13: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. बीते दिन दीपिका पादुकोण और फराह खान (Farah Khan) केबीसी-13 (KBC 13) के सेट पर पहुंचीं. शो में उन्होंने 25 लाख रुपये की रकम अपने नाम की. इस दौरान दीपिका ने रणवीर के बारे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मजेदार किस्सा सुनाया और उनकी शिकायत भी की. दीपिका ने अमिताभ बच्चन से कहा, "मैंने अक्सर देखा है कि आपके शो में आने वाली फीमेल कंटेस्टेंट अपने पतियों की शिकायत आपसे करती हैं. मैं भी अपने पति की शिकायत आपसे करना चाहती हूं." इस पर बिग बी भी उन्हें देखने लगे. इसके बाद दीपिका पादुकोण ने आगे कहा, "रणवीर, जो मेरे पति हैं, उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वह जब खाना बनाना सीखेंगे और एक दिन मुझे ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे. लेकिन उन्होंने ऐसे आज तक नहीं किया."More Related News
