
KBC 13: होस्ट Amitabh Bachchan ने कंटेस्टेंट Rashmi Kadam के सामने दिया साइकोलॉजिकल टेस्ट, जवाब सुनकर आ जाएगी हंसी, देखें वीडियो
ABP News
KBC 13: शो के मेकर्स ने शो के फैंस को एक नए प्रोमो से रूबरू कराया है, जहां होस्ट अमिताभ बच्चन साइकोलॉजिकल टेस्ट देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वह यह टेस्ट पास नहीं कर सके.
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के मेकर्स ने शो के फैंस को एक नए प्रोमो से रूबरू कराया है, जहां होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक कंटेस्टेंट के साथ हॉट सीट पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अमिताभ कंटेस्टेंट रश्मि कदम से बात कर रहे हैं. रश्मि एक पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं और अभी पुणे में मनोविज्ञान (Psychology) के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करती हैं.
इस टीजर में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रॉर्शोक टेस्ट (Rorschach test) देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वह यह टेस्ट पास नहीं कर सके. रॉर्शोक टेस्ट प्रोजेक्टिव टेस्ट का एक उदाहरण है जहां रोगी इसके बारे में पता लगाने में थोड़ा संकोच करते हैं यानी इस टेस्ट में भावनात्मक कार्यप्रणाली की जांच की जाती है. इस टेस्ट में इंक के धब्बों से उसके आकार के बारे में पता करना होता है.
