
KBC 13: केबीसी की तैयारी के लिए Katrina Kaif ने पढ़ डाली इतनी किताबें! लाइफलाइन के सवाल पर Amitabh Bachchan की बोलती हुई बंद
ABP News
Kaun Banega Crorepati 13: केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में इस हफ्ते एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिनेता अक्षय कुमार नजर आएंगे, जो शो में अमिताभ के साथ खूब मस्ती करेंगे.
Katrina Kaif And AkshaKumar KBC 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के शानदार शुक्रवार के दिवाली स्पेशल एपिसोड में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई देंगे. ये दोनों यहां अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का प्रमोशन करते दिखाई देंगे और केबीसी के मुश्किल सवालों का सामना करेंगे. शो के दौरान दोनों गेस्ट अमिताभ के साथ खूब मस्ती करते नजर आएंगे. इस बीच कैटरीना ने बताया कि वो केबीसी के सवालों की तैयारी के लिए कितनी किताबें पढ़कर आईं हैं. यही नहीं, लाइफलाइन को लेकर भी उन्होंने ऐसा सवाल कर लिया कि अमिताभ भी चुप हो गए.
कैटरीना ने अमिताभ से पूछा मजेदार सवाल
