
KBC के मंच पर अचानक रोने लगी महिला, देखकर घबराए Amitabh Bachchan, क्यों बोले- नौकरी खतरे में आ गई?
AajTak
हॉट सीट के लिए सिलेक्ट होने के बाद Pinky Jawarani अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं. वे खुशी से रोने लगती हैं. महिला को रोता हुआ देखकर अमिताभ बच्चन उन्हें आंसू पोछने के लिए टिश्यूज देते हैं. लेकिन महिला कई सारे सवाल करती रहती है. अमिताभ भी उनके सवालों के मजेदार जवाब देते हैं.
Kaun Banega Crorepati 14: हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज से कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच पर समा बांध देते हैं. अमिताभ कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के साथ उनके साथ मस्ती-मजाक करते भी दिखते हैं. कई बार तो शो में हॉट सीट पर बैठे लोग बिग बी से कई अजीबोगरीब फरमाइशें भी कर देते हैं, जिन्हें अमिताभ बिना कुछ कहे पूरा करते हैं.
क्यों रोने लगी महिला?
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. हॉट सीट के लिए सिलेक्ट होने के बाद Pinky Jawarani अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं. वे खुशी से रोने लगती हैं. महिला को रोता हुआ देखकर अमिताभ बच्चन उन्हें आंसू पोछने के लिए टिश्यूज देते हुए कहते हैं मैं यकीन नहीं कर सकता हूं, लेकिन मेरी टिश्यूज की नौकरी लग चुकी है.
महिला आगे कहती है- मैं टीवी पर देखती थी, मैं सोचती थी कि सर कब मुझे ऐसे टिश्यूज देंगे, महिला की इस बात पर अमिताभ भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं- आ गया ना मौका, आप आंख पोछिए.
हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट टिश्यूज को देखते हुए कहती है- सर ये नहीं दूंगी वापस, तो अमिताभ बच्चन कहते हैं- नहीं...नहीं ये तो हमको देना पड़ेगा. अमिताभ महिला से टिश्यू मांगते हुए कहते हैं- हमारी नौकरी खतरे में आ जाएगी मैडम. आप समझती नहीं हैं, दे दीजिए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











