
Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ के गोल्डन कलीरों पर बनी थी चिड़ियां, लिखे थे बाइबल के ये 2 शब्द, बेहद खास है मतलब
ABP News
Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए हैं. कैटरीना ने अपनी शादी के दौरान जो कलीरे पहने थे वो बेहद खास थे.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सवाई माधोपुर में 9 दिसंबर को सात फेरे ले लिए हैं. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं हुईं. विक्की-कैटरीना (Vicky-Katrina) की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं जैसे ही कैटरीना-विक्की (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं वैसे ही लाखों फैंस ने उन्हें बधाई देने शुरू कर दी और एक्टर्स के लुक की जमकर तारीफ की.
कैटरीना कैफ दुल्हनिया बनकर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. कैटरीना की ड्रेस से लेकर उनकी ज्वैलरी की जमकर तारीफ की जा रही है. कैटरीना ने लाल रंग का चूड़ा पहना था जिसमें उन्होनें एक दम यूनिक कलीरे कैरी किए थे. पंजाबी दुल्हन कैटरीना के कलीरों में चिड़िया लटकी थीं. जी हां... कैटरीना के कलीरों में एक और अनोखी बात थी कि उनपर दो बाइबल के शब्द लिखे थे. कैटरीना ने खुद ये शब्द कलीरे डिजाइन करने वाले डिजाइनर को सुझाए थे.
