Katrina Kaif ने क्रिसमस पर पहनी इतनी महंगी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस, Vicky Kaushal को यूं गले लगाए दिखीं
ABP News
Christmas 2021: अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं. अपने न्यूली वेडेड लुक्स और खूबसूरती से वह फैंस के बीच छाई हुईं हैं. अब विक्की कौशल संग उनकी एक तस्वीर चर्चा में बनी हुई है.
Christmas Day 2021: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपने न्यूली वेडेड लुक्स और खूबसूरती से वह फैंस के बीच छाई हुईं हैं. हाल ही में विक्की कौशल संग उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की थी जो फिल्हाल चर्चा में बनी हुई है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, शादी के बाद अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने पति विक्की कोशल (Vicky Kaushal) के साथ अपना पहला क्रिसमस मनाया था. उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें यह कपल क्रिसमस ट्री के आगे खड़े एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. दोनों ने रोमांटिक अंदाज में एक-दूजे को क्रिसमस की बधाई दी है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने चाहने वालों को 'मेरी क्रिसमस' कहा है.