
Katrina Kaif की तरह अपने आउटफिट में Full Sleeve Blouses को जोड़कर इंडियन लुक को करें स्टाइल
ABP News
साड़ी हो या लहंगा, हम अपने भारतीय परिधानों के लिए हमेशा अलग-अलग तरह के ब्लाउज की तलाश में रहते हैं. आप भी इन्हीं में से हैं तो कैटरीना कैफ के फुल स्लीव्स ब्लाउज आपको जरूर पसंद आएंगे....
जब साड़ी या लहंगे को स्टाइल करने की बात आती है, तो हम अलग-अलग तरह के ब्लाउज़ स्टाइल करने की कोशिश में रहते हैं, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हों. हालांकि हॉफ स्लीव, क्वाटर स्लीव और लंबी बाजू वाले ब्लाउज हमेशा एक बेहतरीन विकल्प होते हैं. ज्यादातर लोग पूरी बाजू वाले ब्लाउज को चुनना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि उससे लुक हैवी हो जाता है, लेकिन कैटरीना कैफ की बात कुछ और है. कैटरीना कैफ कभी भी अपने आउटफिट्स के साथ प्रयोग करने से नहीं कतराती. इसीलिए आज की इस स्टोरी में हम आपके लिए कैटरीना कैफ के वो 3 लुक लेकर आए हैं जहां उन्होंने पूरी बाजू के ब्लाउज़ पहन कर अपने इंडियन लुक को परफेकट बनाया. A post shared by K A T R I N A K A I F (@gorgeous_katrina)More Related News
