
Kasganj News: कासगंज पुलिस ने किया तीन साल पुराने हत्याकांड का खुलासा, मकान के बेसमेंट से बरामद किए कंकाल
ABP News
Kasganj News: कासगंज पुलिस ने तीन साल पुराने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मकान के बेसमेंट से कंकाल बरामद किए हैं.
Kasganj News: कासगंज पुलिस ने साल 2018 में हुए अपराध की बड़ी घटना का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने अपराध की बड़ी घटना की गुत्थी सुलझा ली है. साल 2018 में नोएडा में हुई तीन हत्याएं और कासगंज के कोतवाली क्षेत्र के ढोलना में हुई एक हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस संबंध में छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी राकेश और एक महिला कॉन्स्टेबल शामिल है. जो राकेश की प्रेमिका है. आरोपियों की निशानदेही पर कासगंज पुलिस ने मकान के बेसमेंट में दबे राकेश की पत्नी और उसके दोनों बच्चों के कंकालों समेत कत्ल में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है और पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है. दरअसल घटना 26 अप्रैल 2018 की है जब मारूपुर के जंगल में रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था और अज्ञात शव की पहचान कपड़ों और शारीरिक बनावट से अलीगढ़ जनपद के थाना गंगीरी स्थित गांव नौगवां के रहने वाले राजीव ने अपने भाई राकेश के रूप में की थी. राजीव ने अपने भाई के ससुरालीजन पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए थाना ढोलना में मामला पंजीकृत कराया गया था. मृतक की पहचान स्पष्ट न होने के कारण डीएनए का सेंपल परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा गया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा द्वारा अपनी रिपोर्ट में उक्त सैम्पल मृतक राकेश का न होकर किसी अन्य का होना पाया गया.More Related News
