Kartik Month First Day: कार्तिक मास के पहले दिन ही लें भगवान विष्णु का आशीर्वाद, गुरुवार के दिन करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ
ABP News
Thursday Vishnu Sahastranaam Path: 21 अक्टूबर से हिंदू धर्म के पवित्र कार्तिक माह की शुरुआत हो रही है. कार्तिक माह 19 नवंबर को समाप्त होगा. कार्तिक मास के महीने में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है.
Thursday Vishnu Sahastranaam Path: 21 अक्टूबर से हिंदू धर्म (Hindu Dharma) के पवित्र कार्तिक माह (Kartik Month) की शुरुआत हो गई है. कार्तिक माह 19 नवंबर (Kartik Month 19 November) को समाप्त होगा. कार्तिक मास के महीने में पूजा-पाठ (Kartik Month Puja Path) का विशेष महत्व है. खासतौर से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी (Maa lakshmi and Bhagwan Vishnu Puja) को प्रसन्न करने के लिए कार्तिक मास में खूब पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही इस एक महीने में तुलसी जी की पूजा (Tulsi Puja) का भी विशेष महत्व है. इस बार कार्तिक मास की शुरुआत गुरुवार से ही हो गई है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है तो वहीं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ (Vishnu Sahastranaam Path) करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. कहते हैं कि जो लोग भी अपनी मनोकामना पूर्ण करवाना चाहते हैं वो गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर आसन पर बैठकर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए यह सहस्त्र पाठ करें. माना जाता है कि ऐसा करने से बहुत जल्द मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र (Vishnu Sahasranam Stotra)