
Karnataka MLC Elections Updates: कर्नाटक में 8 बजे से शुरू हुआ MLC चुनाव, 90 उम्मीदवार मैदान में
ABP News
Karnataka MLC Elections Live Updates: उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला प्रत्याशी है, जो चिकमंगलुर से चुनाव मैदान में हैं.
Karnataka MLC Elections Live Updates: कर्नाटक के 20 स्थानीय निकायों में विधान परिषद की 25 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. इसके लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों के नतीजे 14 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव मैदान में उतरे 90 उम्मीदवारों में से 20-20 BJP और कांग्रेस के हैं, छह जद (एस), 33 निर्दलीय और अन्य छोटे दलों के हैं. उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला प्रत्याशी है, जो चिकमंगलुर से चुनाव मैदान में हैं. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, 6,072 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. माइक्रो पर्यवेक्षकों सहित 23,065 मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन सीटों पर वोट देने का अधिकार शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों को है.
