
Karnataka Hijab Row: हिजाब पर कर्नाटक HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, आदेश को बताया मुस्लिम लड़कियों से भेदभाव
ABP News
Hijab Ban: हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें क्लास में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
Karnataka Hijab News Update: कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर अंतरिम रोक के हाईकोर्ट (Karnataka Highcourt) के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. आदेश को मुस्लिम लड़कियों से भेदभाव बताया है. साथ ही आदेश पर तत्काल रोक की मांग की गई है.
बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद आरिफ के अलावा कर्नाटक के मस्ज़िद, मदरसों के एक संगठन ने भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है. याचिकाकर्ता आज सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की मांग कर सकते हैं.
More Related News
