Karnal Lathi Charge: किसानों का ‘सिर फोड़ने’ का आदेश देने वाले करनाल के SDM पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात
ABP News
Karnal Lathi Charge: हरियाणा के डिप्टी सीएम दु्ष्यंत चौटाला ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी की तरफ से किसानों के लिए इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल निंदनीय है. निश्चित तौर पर एक्शन लिया जाएगा.
Karnal Lathi Charge: करनाल एसडीएम के वायरल वीडियो पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अधिकारी के खिलाफ जरूर एक्शन लिया जाएगा. चौटाला ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी द्वारा किसानों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है. निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पुलिसकर्मियों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का 'सिर फोड़ने' के लिए कह रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक स्पष्टीकरण में, उन्होंने (करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा) कहा कि वह पिछले दो दिनों में सोए नहीं हैं. वह शायद यह नहीं जानते कि किसान भी साल में 200 दिन सोते नहीं हैं. वीडियो वारयल हो जाने के बाद एसडीएम की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. आयुष सिन्हा ने कहा कि कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था. ब्रीफिंग के दौरान आनुपातिक रूप से बल प्रयोग करने की बात कही गई थी.More Related News