)
Kargil War: पाकिस्तान ने 26 साल पहले ऐसे रची 'LOC' पर साजिश, भारत ने दिया था मुंहतोड़ जवाब!
Zee News
Kargil War: 1999 में पाकिस्तान ने चोरी-छिपे LOC पार कर भारत के कारगिल इलाकों में घुसपैठ की. इस साजिश का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय से दिया. दो महीने चले इस युद्ध के बाद भारत ने सभी पोस्ट्स वापस ले लीं. यह युद्ध देशभक्ति और साहस की मिसाल बन गया.
Kargil War: भारत-पाकिस्तान के बीच LOC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल, एक ऐसी सीमा है जहां हमेशा टेंशन बनी रहती है. लेकिन साल 1999 में पाकिस्तान ने जो किया, वो सिर्फ एक घुसपैठ नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश थी. उन्होंने चुपचाप LOC पार करके भारत के अंदर घुसने की प्लानिंग की. ये वही घटना है, जिसे आज हम 'कारगिल युद्ध' के नाम से जानते हैं. इस स्टोरी में जानिए कि पाकिस्तान ने ये सब कब और कैसे किया था.
More Related News
