)
Kargil vijay diwas 2025: 1999 के कारगिल हीरो अब क्या कर रहे हैं? जानें कैसी है उनकी आज की जिंदगी
Zee News
कारगिल युद्ध 1999 के जवानों ने देश की रक्षा के लिए अद्भुत साहस दिखाया. आज भी कई हीरो हमारे बीच हैं और समाज को प्रेरणा दे रहे हैं. कोई पायलट बना है, कोई मोटिवेशनल स्पीकर, तो कोई समाज सेवा में जुटा है. ये कहानी उनकी जज्बे और जिंदगी की झलक है.
1999 का कारगिल युद्ध भारतीय सेना के शौर्य की ऐसी मिसाल है, जिसे देश कभी भूल नहीं सकता. उस युद्ध में कई जवानों ने जान की परवाह किए बिना भारत की रक्षा की. कुछ शहीद हो गए, लेकिन कई आज भी हमारे बीच हैं. चलिए जानते हैं कारगिल के उन हीरो के बारे में, जो अब भी जिंदा हैं, आज क्या कर रहे हैं और उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.
More Related News
