
Kapil Sharma को Laughter Challenge जीतने पर मिले थे 10 लाख, बहन की शादी में लगा दी थी पाई-पाई
ABP News
कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के पिता के निधन के बाद घर परिवार की पूरी जिम्मेदारी कपिल शर्मा के कंधों पर आ गई थी. और इस जिम्मेदारी को कपिल ने पूरी शिद्दत से निभाया.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज जाने माने कॉमेडियन और एक्टर हैं. आज वो अपनी जिंदगी के सबसे हसीन मुकाम पर हैं. निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में कपिल शर्मा काफी खुश और संतुष्ट नजर आते हैं. लेकिन आज उन्हें जो कुछ भी मिला है उसके लिए उन्होंने एक लंबा रास्ता तय किया है. वो रास्ता काफी मुश्किलों भरा था, पथरीला था, कांटेदार था...लेकिन उस पर चलकर जो कपिल ने पाया उससे हर ज़ख्म भर गया. पिता को खोने का गम और दूसरी तरफ घर की माली हालत...लेकिन कपिल ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने खुद को तो बड़ा बनाया ही लेकिन अपने परिवार को भी खड़ा किया और उन्हें जीने का मतलब बताया. पिता की मौत से लगा सबसे बड़ा झटकाकपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे. लेकिन जब परिवार को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो मानो कपिल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. क्योंकि वो सब जानते थे कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता. जब उनका निधन हो गया तो कपिल शर्मा पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया. उन्होंने कोशिश की और वो मुंबई आ गए द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने. उस वक्त उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया. उनके सपनों को पूरा करने में...अपने हालात को समझने में. लेकिन पिता के जाने के बाद उनका आशीर्वाद कपिल के साथ ऐसा जुड़ा कि वो ये शो जीत गए और उन्हें ईनाम में बड़ी धनराशि मिली.More Related News
