
Kanpur में जज के सामने गवाही देने लगा 'मुर्दा' ! लोगों के उड़े होश, जानें- क्या है पूरा मामला
ABP News
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के माती कोर्ट में एक ऐसा मुकदमा देखने को मिला जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया. हैरत भी तब हुई जब एक मुर्दा गवाही देने लगा.
Kanpur News: कहते हैं कि कोर्ट (Court) कचहरी के चक्कर में पड़ने वाला जीते जी मर जाता है. मुकदमा लड़ने और न्याय की उम्मीद में पीड़ितों के जूते घिस जाते हैं. कानूनी दांवपेच, सच और झूठ की दलीलों में लोग सालों मुकदमा लड़ते हैं. कभी सच न्यायालय की सीढ़ियों पर दम तोड़ देता है तो कभी झूठ बुलंदियों के साथ सच में बदल जाता है. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के माती कोर्ट में एक ऐसा मुकदमा देखने को मिला जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया. हैरत भी तब हुई जब एक मुर्दा गवाही देने लगा.
कानपुर देहात के माती कोर्ट परिसर में एक मुकदमे की ऐसी तारीख पड़ी जो शायद इतिहास के पन्नों में लिखी जाने वाली है. कानपुर देहात की कोर्ट में चल रहे मुकदमे में तारीख के समय न्यायालय की जानकारी में मर चुके वादी ने न्यायाधीश के सामने पहुंचकर अपने जिंदा होने की गवाही दी जिसके बाद न्यायालय में बैठे और मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ गए. कागजों की लिखा पढ़ी में जो शख्स मर चुका था वह भला अपने मुकदमे में गवाही देने कैसे आ सकता है. लेकिन कानपुर देहात के नगर पंचायत अध्यक्ष रसूलाबाद के लेटर पैड पर वादी मुकदमा रईस अहमद बहुत पहले मर चुके थे जिसका प्रमाण न्यायालय के समक्ष दाखिल किया जा चुका था. लेकिन मर चुके रईस अहमद ने अपने जिंदा होने का कोर्ट में दावा भी किया और चल रहे अपने मुकदमे में बतौर गवाह गवाही भी दी.
