
Kangana Ranaut की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे Nawazuddin Siddiqui, एक्ट्रेस ने शेयर की जानकारी
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया है कि उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हुई है. इस फिल्म के जरिए नवाज पहली बार कंगना के साथ नजर आएंगे.
मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़ा एलान किया. उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हुई है. इस फिल्म के जरिए नवाज पहली बार कंगना के साथ नजर आएंगे. कंगना का यह पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है. कंगना ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही वो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमें हमारा शेर मिल गया है. जल्द ही शूटिंग शुरू होगी.' इस नाम के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या ये फिल्म तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट हो सकता है. लेकिन फैंस कंगना और नवाज को साथ में काम करते हुए देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं है कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कंगना होंगी या कोई और एक्ट्रेस.More Related News
