
Jyotish Upay : वर्ष 2022 की तैयारी, राशि से निकले उपाय से सुनहरा बनाएं आने वाला वर्ष
ABP News
Jyotish Upay : नया साल आने वाला है. वर्ष 2021 गुजरने वाला है. नया साल जीवन में सफलता प्रदान करे, इसके लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें. जानें राशि अनुसार उपाय-
Jyotish Upay : यह वर्ष 2021 अन्तिम दौर में है, 2022 के स्वागत के लिए हम सभी बहुत आशावान है, क्योंकि बीता वर्ष महामारी के कारण पूरी पृथ्वी पर संकट भरा रहा. नये वर्ष में हर व्यक्ति को उत्साह एवं उल्लास के साथ नवीन शुभ संकल्प लेना चाहिए और नकारात्मक विचारों को त्याग कर सत्कर्म के मार्ग पर चलने का दृढ़ निश्चय करना चाहिए. नए साल की शुरुआत किस उपाय के साथ करें जिससे की पूरा वर्ष सुख-समृद्धि से भरा रहें. राशि के अनुसार वर्ष का प्रारम्भ प्लान करते हैं. अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करें तो आने वाले वर्ष को मंगलमय बनाएं..
मेष- हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं व ग्यारह हनुमान चालीसा का लोगों में वितरण करें. प्रातःकाल कुत्तों को भोजन अवश्य कराएं. एक कंबल किसी आवश्यकता मंद को दान करें. पक्षियों के लिए बाजरा व जल छत पर अवश्य रखें. अपने इष्ट देव की उपासना करें व अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें .
