)
June 8 bank holiday: क्या कल शनिवार को बैंक की छुट्टी है? जानें
Zee News
Saturday bank holiday June: केंद्रीय बैंक (RBI) नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) छुट्टियों और क्लोजिंग के तहत छुट्टियां निर्धारित करता है.
Saturday bank holiday June: सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं. इस बीच, महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंकों में कार्य दिवस होते हैं. बैंक ग्राहक, जिनका ब्रांच में जाना जरूरी और बैंकिंग कर्मचारियों से काम होता है, उनको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस भी शनिवार को वे बैंक जाने का प्लान बना रहे हों, उस दिन बैंक काम कर रहे हों.
More Related News
