
Johnson Controversy: प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार से पहले Boris Johnson के स्टाफ ने की थी पार्टी, सरकार ने महारानी से मांगी माफी
ABP News
British PM News: राष्ट्रीय शोक के दौरान प्रधानमंत्री के स्टाफ ने कोविड-19 के नियमों को तोड़ते हुए पार्टी की, जिसे लेकर ब्रिटेन में राजनीतिक भूचाल आ गया है. पीएम के इस्तीफे की मांग हो रही है.
UK News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के स्टाफ ने पिछले साल मई में कोविड-19 प्रतिबंधों को तोड़ते हुए पार्टी का आयोजन किया था, जिसे लेकर ब्रिटेन की राजनीति में भूचाल आ गया है. यह पार्टी प्रिंस फिलिप (Prince Philip) के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर की गई थी. खुद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) ने कोविड प्रतिबंधों का पालन करते हुए प्रिंस के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था. उस दौरान ब्रिटेन में राष्ट्रीय शोक था, इसके बावजूद यह पार्टी आयोजित करने के लिए ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को महारानी से माफी मांगी. तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर पीएम का इस्तीफा मांग रहे हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, "यह बहुत खेदजनक है कि यह सब राष्ट्रीय शोक के दौरान हुआ. सरकार ने महारानी से माफी मांगी है." कोरोना की वजह से प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार के दौरान केवल 30 लोग ही इसमें हिस्सा ले सके थे. महारानी को प्रतिबंधों की वजह से चर्च के एक कमरे में अकेले बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वहां मौजूद सभी लोगों ने नियमों का सख्ती से पालन भी किया था. यही वजह है कि पीएम के स्टाफ का यह मामला सामने आने के बाद विवाद की बड़ी वजह बन रहा है.
