
John Abraham के इस अंदाज पर फिदा हो गया इंटरनेट, गाड़ी के पास ठहरकर की इस गरीब फैन से बातें
Zee News
हाल ही में जॉन का एक वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में जॉन अपने एक फैन से बात करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) पर्दे पर जितने स्ट्रॉन्ग और मस्कुलर नजर आते हैं, रियल लाइफ में वह उतने ही शालीन और विनम्र हैं. जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ काम कर चुके सभी कलाकार उनके हंबल नेचर के मुरीद रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में जॉन अपने एक फैन से बात करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा है वीडियो पापाराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी आलीशान गाड़ी में बैठकर कहीं के लिए रवाना होने जा रहे होते हैं जब उनकी गाड़ी के पास खड़े फोटोग्राफर्स उन्हें आवाज लगाते हैं. जॉन अब्राहम (John Abraham) फोटोग्राफर्स की तरफ वेव करते हैं और तभी उनके पास एक गरीब आदमी पहुंच जाता है जो उनके कुछ कह रहा है.More Related News
