Jiyana Shah World Record: इंदौर की छह साल की बच्ची ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मिनट में दी 195 देशों की जानकारी
ABP News
Jiyana Shah World Record: MP में 6 साल की जियाना ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जियाना ने विश्व के 195 देशों से जुड़ी सात खास जानकारियां बताकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली 6 साल की जियाना शाह ने बड़ा कारनामा करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बताया जा रहा है कि जियाना ने केवल 9 मिनट 31 सेकंड में विश्व के 195 देशों से जुड़ी सात खास जानकारियां बताकर अपना नाम दर्ज करा लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, डेली लेज स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली जियाना एक बिजनेसमैन की बेटी है. जियाना ने इस उपलब्धि को ऑनलाइन सेशन के जरिए हासिल किया है. इस सेशन में सारे जज भी ऑनलाइन शामिल थे. जियाना को जानकारी देने के लिए 12 मिनट का समय दिया गया था लेकिन उसने 9 मिनट 31 सेकंड में पूरा कर लिया.
