
Jio को पछाड़ने के लिए Vodafone Idea ने चली शातिर चाल, छोटा रिचार्ज कराएं और पाएं इतने रुपये का डिस्काउंट, जानिए कैसे
Zee News
Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान पर कैशबैक ऑफर निकाला है. अब Vodafone Idea भी छोटे प्लान पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. 249 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कराने पर 20 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे....
नई दिल्ली. Vodafone Idea अपने 249 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 20 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है. डिस्काउंट कूपन वीआई की वेबसाइट के मुताबिक अगले रिचार्ज पर यूजर्स को मिलेगा. प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 1.5GB डाटा, रोज 100 एसएमएस प्रदान करता है. इस प्लान में बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर लाभ और Vi Movies और TV classics का फ्री एक्सेस भी मिलता है.
रिलायंस जियो द्वारा भारत में प्रीपेड ग्राहकों को चुनिंदा रिचार्ज योजनाओं पर कैशबैक की पेशकश शुरू करने के कुछ ही समय बाद वीआई ने ऐसा किया. Jio प्रीपेड प्लान पर नया कैशबैक ऑफर 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये के तीन रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध है.
