
Jhoome Jo Pathaan का ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, ऑरिजनल गाने के साथ की छेड़छाड़
Zee News
Jhoome Jo Pathaan Remix: आपने गानों के कई तरह के वर्जन सुने होंगे लोकिन किसी ने सोचा नहीं था कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के झूमे जो 'पठान' का ऐसा वर्जन भी मिल सकता है.
Jhoome Jo Pathaan Version: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में झूमे जो पठान ने जहां इस साल के गानों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं गाने के साथ ट्रोलर्स ने जमकर छेड़छाड़ की हैं. वैसे गाने को 2012 के एक एनिमेटेड फिल्म के गाने की कॉपी बताया जा रहा है. So Apt
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने झूमे जो पठान को हटाकर लकड़ी की काठी से रिप्लेस कर दिया. ऐसे में दीपिका औऱ शाहरुख खान का लकड़ी की काठी पर डांस देख सभी की हंसी निकल रही है. दिलचस्प बात ये है कि दोों के स्टेप्स गाने पर बखूबी मैच कर रहे हैं.
More Related News
