
Jersey Movie Trailer Launch: फिल्म जर्सी की स्क्रिप्ट पढ़कर रोने लगे थे शाहिद कपूर, Trailer Launch के दौरान बताई ये बात
ABP News
Jersey Movie Trailer Launch: तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर से तेलुगू फिल्म 'जर्सी' की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे.
Jersey Movie Trailer Launch: तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक कबीर सिंह की अपार सफलता के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. एक असफल क्रिकेटर के तौर पर उनका ये नया अंदाज दिखेगा फिल्म 'जर्सी' में जिसका ट्रेलर आज उन्होंने अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर के साथ मुम्बई में लॉन्च किया. उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'जर्सी' भी इसी नाम से बनी हिट फिल्म 'जर्सी' की रीमेक है.
एक क्रिकेटर के तौर पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाने और फिर तंगहाली में जीने के लिए मजबूर शख्स का रोल निभा रहे शाहिद कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि असल जिंदगी में स्कूल के दौरान उन्हें क्रिकेट खेलना बेहद पसंद था. शाहिद ने कहा कि लगभग 25 साल बाद एक बार फिर से हाथ में बैट और बॉल उठाना और फिल्म के लिए क्रिकेट खेलना उनके लिए आसान काम नहीं था.
