
JEE Mains 2022: जेईई मेन परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें
Zee News
JEE Mains 2022: शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 और 2023 में आईआईटी, एनआईटी, अन्य केंद्र पोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन एवं एडवांस परीक्षा के आयोजन के लिए नए 19 सदस्यीय जेईई शीर्ष बोर्ड (जेएबी) का गठन किया है.
नई दिल्लीः JEE Mains 2022: शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 और 2023 में आईआईटी, एनआईटी, अन्य केंद्र पोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन एवं एडवांस परीक्षा के आयोजन के लिए नए 19 सदस्यीय जेईई शीर्ष बोर्ड (जेएबी) का गठन किया है.
IIT मद्रास के पूर्व निदेश होंगे बोर्ड के नए अध्यक्ष मंत्रालय से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ‘वर्ष 2022 और 2023 में जेईई मेन एवं एडवांस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए जेईई शीर्ष बोर्ड के पुनर्गठन का फैसला किया गया है.’ इसके अध्यक्ष आईआईटी मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति होंगे.
