
JEE Mains और NEET Exam की तारीख को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी परीक्षा
Zee News
JEE Mains Exam और NEET Exam को लेकर एनटीए के अधिकारी ने बड़ा अपडेट जारी किया है. अधिकारी ने परीक्षा की तारीखों को लेकर भी अहम जानकारी साझा की है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है. इनमें जेईई (मेन), नीट-यूजी आदि शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए अप्रैल महीने से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगी.
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की चिकित्सा सलाहकार परिषद ने गत सप्ताह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के साथ एक बैठक की थी. तीन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है.” पिछले साल, नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
