
JEE Main Exam 2022: बड़ा अपडेट, इस साल अप्रैल और मई महीने में आयोजित होगी परीक्षा
Zee News
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार 1 से 31 मार्च तक जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भर सकते हैं. जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस दौरान छात्रों के मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस का प्रमाणीकरण ही किया जाएगा. उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने से पहले, उन्हें अपने पंजीकृत ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने जेईई (मेन) के नए सत्र घोषित कर दिए हैं. इस साल जेईई (मेन) परीक्षा अप्रैल और मई महीने में आयोजित होने वाले दो सत्रों में ली जाएगी. इससे पहले बीते वर्ष जेईई मेन की परीक्षा चार बार आयोजित की गई थी. हालांकि अब छात्रों को इस बार जेईई परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल दो ही अवसर प्राप्त होंगे.
यूं रजिस्ट्रेशन करवाना होगा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार 1 से 31 मार्च तक जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भर सकते हैं. जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस दौरान छात्रों के मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस का प्रमाणीकरण ही किया जाएगा. उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने से पहले, उन्हें अपने पंजीकृत ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.
