
Jaya Prada और Sridevi में था एक-दूसरे से टफ कॉम्पिटिशन, शूटिंग सेट पर नहीं होती थी बात...
ABP News
दोनों ने 70 के दशक के लगभग एक ही समय में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जब उनकी सफलताओं और उनकी फिल्मों की बात आती है तो दोनों का नाम बराबरी से लिया जाता था. लेकिन मीडिया ने दोनों के बीच के कॉम्पिटिशन को भाप लिया था.
श्रीदेवी को अक्सर कई अभिनेत्रियों के लिए एक प्रतियोगी के रूप में खड़ा किया गया है. हालांकि, जयाप्रदा और श्रीदेवी का एक दूसरे से कॉम्पिटिशन रहता था. दोनों ने 70 के दशक के लगभग एक ही समय में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जब उनकी सफलताओं और उनकी फिल्मों की बात आती है तो दोनों का नाम बराबरी से लिया जाता था. लेकिन मीडिया ने दोनों के बीच के कॉम्पिटिशन को भाप लिया था. 80 का दशक था जब मीडिया रिपोर्ट्स में श्रीदेवी और जयाप्रदा दोनों को लगातार एक-दूसरे के खिलाफ जोड़ा गया था.More Related News
