Jaya Ekadashi 2022: जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने का ये है महाउपाय, इसे करने से हर मनोकामना पूर्ण करते हैं श्री हरि
ABP News
Jaya Ekadashi 2022: हर माह के दोनों पक्षों में आने वाली एकादशी व्रत का भी खास महत्व बताया गया है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है.
Jaya Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में हर तिथि, व्रत का विशेष महत्व है. हर माह के दोनों पक्षों में आने वाली एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का भी खास महत्व बताया गया है. माघ माह (Magh Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) को भगवान विष्णु के लिए व्रत (Lord Vishnu Vrat) रखा जाता है. ये दिन श्री हरि (Shri Hari) को समर्पित होता है. कहते हैं सभी व्रतों में एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) सबसे कठिन व्रतों में से एक है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी (Jaya Ekdashi 2022) के नाम से जाना जाता है. इस बार जया एकादशी 12 फरवरी के दिन पड़ रही है.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्री हरि (Shri Hari) की सच्चे मन से पूजा-भक्ति करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इतना ही नहीं, ये भी मान्यता है कि इस दिन रात्रि के समय जागरण करने से व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति होती है. अगर आप भी श्री हरि की कृपा पाने चाहते हैं तो पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ (Vishnu Chalisa Path) और आरती (Vishnu Aarti) अवश्य करें.