
Jasprit Bumrah और sanjana ganesan को मिली इस जगह हनीमून पर जाने की सलाह, RR ने किया ये मजेदार ट्वीट
Zee News
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. 27 वर्षीय बुमराह ने गोवा में संजना के साथ शादी की, जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुए.
नई दिल्ली: IPL की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शादी की बधाई देने के दौरान मजेदार सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अप्रैल-मई में हनीमून के लिए मालदीव जाना चाहिए. बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे. उन्हें कई क्रिकेटरों ने बधाई दी थी, लेकिन राजस्थान ने बुमराह को मजेदार अंदाज में बधाई देते हुए हनीमून पर मालदीव जाने की सलाह दे डाली. बता दें कि अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 का आयोजन होना है. बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. Congratulations, guys! राजस्थान ने ट्वीट कर कहा, 'बधाई हो बुमराह. हमने सुना है कि अप्रैल-मई में मालदीव जाना काफी अच्छा रहता है.' बुमराह की शादी काफी सरल तरीके से हुई थी और उसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुए थे. बुमराह के एक करीबी ने बताया था कि शादी में 50 लोग शामिल हुए थे, जिसमें दोनों परिवार के सदस्य और रिश्तेदार थे.More Related News
