Janmashtami 2021: हरिद्वार जिला कारागार में खास अंदाज से मनाई जा रही है जन्माष्टमी, कैदी कर रहे हैं ये काम
ABP News
Haridwar Jail Janmashtami: हरिद्वार (Haridwar) जिला कारागार (District Jail) में जन्माष्टमी (Janmashtami) के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. कैदियों (Prisoners) में उत्साह देखने को मिल रहा है.
Janmashtami in Haridwar Jail: भले ही कोरोना काल (Corona Period) के चलते इस साल धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) की जन्माष्टमी फीकी हो लेकिन हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में जन्माष्टमी (Janmashtami) की इन दिनों रौनक देखने को मिल रही है. यहां सभी कैदी (Prisoner) मिलजुल कर जन्माष्टमी महोत्सव मना रहे हैं. हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार (District Jail) में जन्माष्टमी के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार जेल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब रंगमंच में कंस का दरबार सजा और कैदियों ने अपनी कला का जौहर दिखाया. कैदियों में उत्साहजेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया है. मनोज आर्य ने बताया कि शनिवार को कंस जन्म से लेकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के कार्यक्रम का मंचन किया गया. रंगमंच पर अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम को सफल और बनाने के लिए बंदी पिछले कई दिनों से पात्रों की रिहर्सल में जुटे हुए हैं.More Related News