
Jammu Kashmir: पीएम मोदी के साथ मीटिंग से पहले महबूबा बोलीं- सरकार को पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए
ABP News
पीएम मोदी के साथ 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में कश्मीर के सभी नेता शामिल होंगे. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सरकार को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए.
श्रीनगर: पीएम मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलायी है. गुपकर एलायंस की बैठक में सभी कश्मीरी नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फैसला लिया है. बैठक के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान का राग अलापा है. महबूबा ने कहा है कि सरकार को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'संविधान ने हमें जो अधिकार दिया है, जो हमसे छीना गया है. उसके अलावा भी जम्मू-कश्मीर में एक मसला है. इसका मतलब ये नहीं कि हम बातचीत के खिलाफ है. ये लोग तालिबान के साथ बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए.' इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से कश्मीरी नेताओं को रिहा करने की भी मांग की.More Related News
